55 इंच तक बड़े Lumio Vision 7, Vision 9 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 29,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Lumio Vision 7 और Vision 9 4K स्मार्ट TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। दावा है कि ये भारत में लॉन्च होने वाले अबतक के सबसे फास्ट टीवी हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें फ्लैगशिप Boss प्रोसेसर लगा है। टीवी में क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है और Dolby Vision, Dolby Atmos, व DGS Audio जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। कीमत 29,999 रुपये से शुरू है।