55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च, IP55, IPX2 रेटिंग से लैस, जानें कीमत

Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार्केट में उतार दिया गया है। CMF Buds 2 में कंपनी ने बैटरी पर खास फोकस किया है। ऑडियो डिवाइस में 55 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा कंपनी ने किया है। इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। इनमें Bluetooth 5.4. की कनेक्टिविटी दी गई है।