60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर Portronics Thunder 2.0 लॉन्च, RGB लाइट्स भी, जानें कीमत

Portronics की ओर से होम म्यूजिक और पार्टी लवर्स के लिए नया Thunder 2.0 TWS स्पीकर लॉन्च किया गया है। इसमें RGB लाइट्स का सपोर्ट है जो पार्टी जैसे मौकों और भी दिलखुश बना सकती हैं। साथ ही आउटडोर इस्तेमाल के लिए कंपनी ने IPX6 रेटिंग इसे दी है। स्पीकर में 60W की पावर आउटपुट मिलती है। कीमत Rs. 5,699 है।