65, 75 इंच में Acer M-series Hybrid MiniLED टीवी हुए लॉन्च, जानें कीमत

Acer ने भारत में नए M-series Hybrid MiniLED TV लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये टीवी 65 और 75 इंच साइज में उतारे हैं। कंपनी ने इन्हें खास डिजाइन दिया है जिसे Leaf Curve डिजाइन कहा है। टीवी में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कीमत 89,999 रुपये से शुरू है।