TCL ने नया Thunderbird Crane 7 Pro QD-Mini LED TV लॉन्च किया है। टीवी में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 65 इंच से लेकर 98 इंच तक साइज में पेश किया है। टीवी में लो-रिफ्लेक्शन कोटिंग दी गई है जो ग्लेयर को 1.8% तक घटा देती है। इससे टीवी में डीप ब्लैक, और शार्प कंट्रास्ट पैदा होते हैं। कीमत 4,999 युआन (लगभग 58,900 रुपये) से शुरू।