Elon Musk की पर्सनल कार Tesla Roadster आज भी अंतरिक्ष में सूर्य के चक्कर लगा रही है। इस कार को Whereisroadster.com ट्रैक करती है जिसके मुताबिक यह स्पोर्ट्स कार 7 साल और 14 दिन से स्पेस में है। यह अबतक 56 खरब किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। यह 557 दिन में सूरज का चक्कर लगाती है। इसे गलती से एस्टरॉयड के रूप में भी पहचाना जा चुका है।