Realme Neo7 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में पेश किया जा सकता है। फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Neo7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर की ताकत होगी। फोन को गीकबेंच सिंगल स्कोर में 1501 पॉइंट और मल्टीकोर स्कोर में 5399 पॉइंट्स मिले हैं। कहा जाता है कि फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
Realme Neo7 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में पेश किया जा सकता है। फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Neo7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर की ताकत होगी। फोन को गीकबेंच सिंगल स्कोर में 1501 पॉइंट और मल्टीकोर स्कोर में 5399 पॉइंट्स मिले हैं। कहा जाता है कि फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
More Stories
क्या आपके फोन में जासूसी करने वाला Spyware है? ऐसे पहचानें और बचें डेटा चोरी से
Vivo ने भारत में लॉन्च किया V50e, डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
पुराना कूलर भी बनेगा स्मार्ट, एक आवाज में ऑन/ऑफ होगा, बिजली की खपत भी पता चलेगी; जानें कैसे?