80W पावर वाला साउंडबार URBAN Harmonic 2080 भारत में Rs 3,999 में लॉन्च, जानें खास फीचर

URBAN स्मार्ट वियरेबल्स ने होम ऑडियो प्रोडक्ट्स में नया साउंडबार Harmonic 2080 लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, यह सिनेमा जैसा अनुभव देने वाली साउंड डिलीवर कर सकता है। इसमें 2.1 चैनल सिस्टम दिया गया है। यह 80W की पावरफुल साउंड आउटपुट दे सकता है। स्लीक डिजाइन के साथ मैटे पियानो ब्लैक फिनिश में आने वाला यह साउंडबार LED डिस्प्ले से लैस है। इसमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है।