8W पावर आउटपुट, AI फीचर्स के साथ Xiaomi Smart Speaker लॉन्च, घर को बनाएगा ज्यादा स्मार्ट! जानें कीमत

Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। यह लाइट ग्रे फैबरिक फिनिश में आता है। स्पीकर में डाइनेमिक लाइट रिंग दी गई है जो इसके टॉप पर मौजूद है। यह वॉयस कमांड और म्यूजिक प्लेबैक पर रेस्पॉन्स करती है। इसमें 2 इंच का फुल रेंज स्पीकर लगा है जो 8W पावर आउटपुट देता है। यह कंपनी के Xiaomi HyperOS को सपोर्ट करता है।