90 दिनों तक डेली 2GB के साथ 20GB FREE, JioHotstar, अनलिमिटिड 5G वाला Jio का सबसे धांसू प्लान!

Reliance Jio ने हाल ही में कई धांसू प्रीपेड प्लान अपडेट किए हैं। कंपनी ने 90 दिनों की वैधता वाला प्लान पेश किया है। यह 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्लान डेली बेसिस पर यूजर को 2GB हाई स्पीड इंटरनेट देता है। यूजर को 20GB डेटा फ्री भी मिल रहा है जिससे कुल डेटा बेनिफिट 200GB हो जाता है। प्लान JioHotstar का 90 दिनों सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।