Acer ने Rs 14,990 में लॉन्‍च कर दिया लैपटॉप, जानें Aspire 3 (2025) के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस

एसर ने Acer Aspire 3 (2025) लैपटॉप को लॉन्‍च किया है। इसमें 11.6 इंच का डिस्‍प्‍ले, 8GB DDR4 RAM दी गई है। रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मिनिमम 128 जीबी स्‍टोरेज इस लैपटॉप में मिलता है जो अधिकतम 1 टीबी तक है। HD वेबकैम, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आज से 26 जनवरी तक फ्लिपकार्ट सेल में इसे 14,990 रुपये के डिस्‍काउंटेड प्राइस में लिया जा सकता है।

Related Post