Acer लाई 27 घंटे तक चलने वाले Aspire 16 AI लैपटॉप, Intel, AMD, Snapdragon चिप से लैस, जानें कीमत

Acer ने नए Aspire 16 AI लैपटॉप मार्केट में उतारे हैं। लैपटॉप में लेटेस्ट जेनरेशन के Intel, AMD, और Snapdragon चिपसेट्स का इस्तेमाल किया गया है। दावा है कि लैपटॉप 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। डिवाइसेज 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। ये 16 इंच तक डिस्प्ले साइज में पेश किए गए हैं। इनमें 32GB तक रैम मिल जाती है।