Acer ने 12.6 इंच डिस्प्ले के साथ नया टैबलेट Acer Iconia X12 लॉन्च किया है। इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन और 10,000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट 6.7mm मोटाई के साथ काफी स्लिम है। यह MediaTek Helio G99 चिपसेट से लैस है जिसके साथ 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज है। टैबलेट Android 14 पर रन करता है। कीमत 349 डॉलर (लगभग 29,300 रुपये) है।
Acer Iconia X12 टैबलेट 8GB रैम, 10,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post