आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंसान की भूमिका कितनी बचेगी और कितनी खत्म होगी, इस पर दुनिया के बड़े दिमाग अलग-अलग राय रख रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि अगले दस सालों में AI इतना एडवांस हो जाएगा कि इंसानों की जरूरत “ज्यादातर चीजों” के लिए नहीं रहेगी।
- Editor in विविध
AI ले लेगा इंसानों की जगह! बिल गेट्स ने बताया, सिर्फ ये 3 तरह की नौकरियां बचेंगी
Leave a Comment
Related Post