Meta ने अपनी नई AI सीरीज Llama 4 को लॉन्च कर दिया है, जो सीधे तौर पर OpenAI के GPT-4 और Google Gemini जैसे चैटबॉट्स को चुनौती देती है। इस बार कंपनी ने दो नए मॉडल, Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick लॉन्च किए हैं, जबकि एक सुपर-पावरफुल मॉडल Llama 4 Behemoth पर काम जारी है। Meta का दावा है कि इनके परफॉर्मेंस, खासकर लॉजिकल रीजनिंग और कोडिंग टास्क में, मौजूदा टॉप AI मॉडल्स से बेहतर हैं। साथ ही ये मॉडल Meta AI चैटबॉट में भी इंटीग्रेट किए जा रहे हैं, जो WhatsApp, Instagram और Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल होगा।
Meta ने अपनी नई AI सीरीज Llama 4 को लॉन्च कर दिया है, जो सीधे तौर पर OpenAI के GPT-4 और Google Gemini जैसे चैटबॉट्स को चुनौती देती है। इस बार कंपनी ने दो नए मॉडल, Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick लॉन्च किए हैं, जबकि एक सुपर-पावरफुल मॉडल Llama 4 Behemoth पर काम जारी है। Meta का दावा है कि इनके परफॉर्मेंस, खासकर लॉजिकल रीजनिंग और कोडिंग टास्क में, मौजूदा टॉप AI मॉडल्स से बेहतर हैं। साथ ही ये मॉडल Meta AI चैटबॉट में भी इंटीग्रेट किए जा रहे हैं, जो WhatsApp, Instagram और Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल होगा।
More Stories
Elon Musk का X फिर हुआ डाउन! भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान
Lava Bold N1, Bold N1 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से होंगे लैस, जानें कीमत
400km ऊपर अंतरिक्ष में चीनी वैज्ञानिकों को मिला यह रहस्यमय सूक्ष्म जीव!