AirPods 4 हुए ANC, 30 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च, AirPods Max, AirPods Pro में भी हुए बदलाव

Apple ने सोमवार को कंपनी के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में AirPods 4 को पेश किया है। AirPods 4 (बिना ANC) की कीमत भारत में 12,900 रुपये है, जबकि ANC वाले AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है। AirPods 4 में एक ट्रांसपेरेंसी मोड के अलावा एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) दिया गया है। ये Apple के H2 चिप पर काम करते हैं। चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

Related Post