Airtel यूजर्स को मिलेगी 100GB Google One स्टोरेज, वो भी बिना किसी चार्ज के!

Airtel और Google ने एक नई साझेदारी का एलान किया है, जिसके तहत Airtel के पोस्टपेड और Wi-Fi यूजर्स को 6 महीने तक 100GB का Google One क्लाउड स्टोरेज फ्री में मिलेगा। यह सर्विस Google Photos, Gmail और Google Drive जैसे सभी प्लैटफॉर्म्स पर इस्तेमाल की जा सकेगी। इस क्लाउड स्टोरेज को एक यूजर के अलावा पांच अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया जा सकता है।