Airtel का AI-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन हुआ और bhi स्मार्ट, अब इंटरनेशनल स्पैम कॉल्स और SMS पर भी मिलेगा अलर्ट

AI-इनेबल्ड  स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन  के जरिए अब तक 27.5 अरब से ज्यादा कॉल्स को स्पैम के तौर पर चिन्हित किया गया है। अब इस सिस्टम को और बेहतर बनाते हुए Airtel ने नई सुविधाओं की घोषणा की है, जो स्पैमर्स से आगे रहने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।