Airtel ने Rs 509 से शुरू होने वाले नए कॉलिंग, SMS प्लान किए पेश

Airtel भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने अपने यूजर्स के लिए वॉयस और एसएमएस सुविधा वाले खास प्लान पेश किए हैं। 509 रुपये के प्लान में यूजर को अनलिमिटिड लॉकल और रोमिंग कॉल्स, 900 SMS मिलते हैं। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। 1999 रुपये के प्लान में यूजर को अनलिमिटिड कॉल्स और 3600 SMS मिलते हैं। प्लान की वैधता 365 दिनों की है।