AKAI ने भारत में लॉन्च की PM1 फिल्ट्रेशन, 5-स्टार तक रेटिंग वाली नई AC रेंज, जानें कीमत

AKAI इंडिया ने एयर कंडीशनर की नई रेंज लॉन्च की है। इस रेंज में तीन नई सीरीज शामिल हैं – सियाचीन (हेवी ड्यूटी), नीलगिरी (इकोनोमी) और कश्मीर (हॉट एंड कोल्ड)। सभी मॉडल भारत के विभिन्न और चुनौतीपूर्ण मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। नई AC रेंज की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। ब्रांड का कहना है कि कंपनी के 1200+ सर्विस सेंटर हैं और 1900+ पिन कोड्स तक फैला सर्विस नेटवर्क है।