Alcatel V3 Ultra की भारत में कीमत होगी Rs 30,000 से कम, V3 Pro और V3 Classic भी होंगे लॉन्च!

Alcatel भारत में अपनी V3 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक केवल V3 Ultra मॉडल का नाम कंफर्म किया है, लेकिन अब, एक रिपोर्ट ने इशारा दिया है कि सीरीज में V3 Pro और V3 Classic नाम के दो अन्य मॉडल भी शामिल होंगे। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अपकमिंग Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी।