अगर आप 10,000 से नीचे की रेंज में कोई ऐसी डिवाइस तलाश रहे हैं जो दिखने में प्रीमियम हो, जरूरी स्मार्ट फीचर्स दे और हेल्थ ट्रैकिंग का भी एक अच्छा सेटअप साथ लाए, तो Amazfit Active 2 एक दिलचस्प ऑप्शन के रूप में सामने आती है। Amazfit Active 2 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन आता है। इसका लेदर स्ट्रैप और सैफायर ग्लास वाला प्रीमियम वेरिएंट 11,999 रुपये में पेश किया गया है।
- Editor in विविध
Amazfit Active 2 First Impression: प्रीमियम लुक्स, बजट में!
Leave a Comment
Related Post