Amazfit Active 2 Review in Hindi: महंगी लगती है, लेकिन है नहीं!

बढ़ती डिमांड के साथ-साथ स्मार्टवॉच की कीमतें भी बढ़ी हैं और यही वजह है कि बजट सेगमेंट में एक अच्छी स्मार्टवॉच मिलना अब भी एक चुनौती है। Amazfit Active 2 इस चुनौती का जवाब देने की कोशिश करती है। यह एक ऐसी वॉच है जो 10,000 रुपये के बजट में कुछ ऐसे फीचर्स देने का वादा करती है, जो आम तौर पर दोगुनी कीमत में देखने को मिलते हैं। मैंने इस स्मार्टवॉच के प्रीमिय वेरिएंट को रिव्यू किया है, जिसमें एक एक्स्ट्रा लेदर स्ट्रैप मिलता है। कुछ हफ्तों तक यूज करने के बाद Amazfit Active 2 को लेकर मैं अपना विचार यहां शेयर कर रहा हूं।