Amazon ने अपने सैटेलाइट इंटरनेट Project Kuiper को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 27 अप्रैल को United Launch Alliance के जरिए 27 Kuiper सैटेलाइट्स लॉन्च किए, जो कि Amazon की 3,236 सैटेलाइट्स की बड़ी योजना का हिस्सा हैं। कंपनी का प्लान है कि साल 2025 के अंत तक ये इंटरनेट सर्विस फुल फ्लेज में शुरू हो जाए, जो दुनिया के रिमोट और इंटरनेट से वंचित इलाकों को टारगेट करेगी।