AOC ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया 480Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट वाला OLED गेमिंग मॉनिटर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

AOC ने Agon 6 Pro सीरीज के लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर मॉडल “AG276QKD” को लॉन्च किया है। मॉनिटर 26.5-इंच साइज में आता है और इसमें QD-OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिसमें कंपनी का दावा है कि Quantum Dot और OLED टेक्नोलॉजी का मिश्रण है। AG276QKD मॉडल को चीन में लॉन्च किया गया है। देश में इसकी कीमत 5,999 युआन (करीब 70,000 रुपये) रखी गई है।

Related Post