AOC ने लॉन्च किया 27 इंच बड़ा, 180Hz रिफ्रेश रेट वाला गेमिंग मॉनिटर, जानें कीमत

AOC कंपनी की ओर से नया मॉनिटर Q27G40XMN मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 27 इंच का QD-Mini LED डिस्प्ले लगा है। मॉनिटर 180Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें 1152 लोकल डिमिंग जोन हैं। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर में HDMI 2.0, DisplayPort 1.4, और एक 3.5mm हैडफोन जैक मिल जाता है। कीमत 1599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) है।