यह लगभग तीन वर्ष पहले लाए गए iPhone SE की जगह लेगा। iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले इसके मौजूदा वर्जन की स्टोर्स पर इनवेंटरी कम हो गई है। iPhone SE 4 में एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन iPhone 14 के समान होने की संभावना है। iPhone SE 4 में फीचर्स को बढ़ाया जा सकता है। इस वजह से इसका प्राइस भी कुछ महंगा होने की संभावना है।