Apple के फोल्डेबल iPhone में ड्यूरेबिलिटी के लिए हो सकता है लिक्विड मेटल मैटीरियल का यूज

पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान है। हालांकि, एपल ने फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। एपल की सप्लायर Dongguan Yi’an Technology इस स्मार्टफोन के बियरिंग्स पर इस्तेमाल होने वाले लिक्विड मैटीरियल को सप्लाई कर सकती है।