आईफोन की 20वीं एनिवर्सरी वाले मॉडल में नए कंपोनेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग के अलग तरीकों की जरूरत होगी। इस वजह से एपल के लिए इन आईफोन्स की चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करना मुश्किल है। भारत में एपल ने पिछले वित्त वर्ष में 22 अरब डॉलर (लगभग 1,89,412 करोड़ रुपये) के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में भारत में आईफोन्स की असेंबलिंग में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
- Editor in विविध
Apple के 20th एनिवर्सरी iPhone की भारत के बजाय चीन में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
Leave a Comment
Related Post