Apple ने ये iPhone और iPad विंटेज और पुराने मॉडल की लिस्ट में किए शामिल

Apple ने अपनी पुराने (अप्रचलित) प्रोडक्ट लिस्ट को भी अपडेट किया है। Apple ने iPad Air 2 और iPad mini 2 को लिस्ट में शामिल कर दिया है। Apple के सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि जब Apple ने 7 साल से ज्यादा समय पहले बिक्री के लिए प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूट करना बंद कर दिया था तो उन्हें पुराने (अप्रचलित) माना जाता है। Apple पुराने (अप्रचलित) प्रोडक्ट के लिए सभी हार्डवेयर सर्विस बंद कर देता है।