Apple आज iPhone 16 के साथ लॉन्च करेगा Watch Series 10, AirPods 4 , जानें कब और कहां देखें लाइव इवेंट

Apple आज यानी कि 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इवेंट में चार नए iPhone की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एप्पल नए आईफोन के अलावा Apple Intelligence, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च करने वाला है।

Related Post