Apple फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले को लेकर फिर से नया लीक सामने आया है। कहा गया है कि Apple फोल्डेबल डिवाइस में 5.49 इंच का बाहरी डिस्प्ले होगा। जबकि इसका प्राइमरी फोल्डिंग डिस्प्ले 7.74 इंच बड़ा होगा। एपल शायद एक हाइब्रिड डिवाइस पर काम कर रही है, जिसे जब चाहे फोल्डेबल फोन, और जब चाहे आईपैड की तरह उपयोग कर सकते हैं। 2026 में यह रिलीज हो सकता है।
Apple का पहला फोल्डेबल फोन होगा हाइब्रिड डिवाइस! हुआ नया खुलासा
Leave a Comment
Related Post