May 29, 2025

Apple का सबसे पतला iPhone, फिर भी नहीं मुड़ा! iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च अभी कुछ महीने दूर है, लेकिन उससे पहले ही 'iPhone 17 Air' मॉडल इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है। वजह है इसका एक सरप्राइज बेंड टेस्ट, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। X (पहले Twitter) पर एक टिप्स्टर ने फोन के एक प्रोटोटाइप को दोनों हाथों से जोर लगाकर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन फोन में न तो कोई फ्लेक्स दिखा और न ही कोई डैमेज। खास बात ये है कि iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm है।

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च अभी कुछ महीने दूर है, लेकिन उससे पहले ही ‘iPhone 17 Air’ मॉडल इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है। वजह है इसका एक सरप्राइज बेंड टेस्ट, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। X (पहले Twitter) पर एक टिप्स्टर ने फोन के एक प्रोटोटाइप को दोनों हाथों से जोर लगाकर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन फोन में न तो कोई फ्लेक्स दिखा और न ही कोई डैमेज। खास बात ये है कि iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.