Apple की अगले लर्ष फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी, स्लिम बिल्ड होने की संभावना

इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। Kuo ने बताया था कि फोल्डेबल आईफोन की इनर स्क्रीन पर क्रीज नहीं दिखेगी। इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले में भी एक कैमरा मिल सकता है। फोल्डेबल आईफोमन की कुछ टेक्नोलॉजी आगामी iPhone 17 Air के समान हो सकती है। इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले में भी एक कैमरा मिल सकता है।