Apple की चिप को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में ये 2 कंपनियां, लाएंगी पावरफुल प्रोसेसर!

Apple की M4 चिप का सिंगल कोर में परफॉर्मेंस का दबदबा जल्द ही खत्म हो सकता है। Qualcomm और Mediatek के अपकमिंग चिपसेट एपल को इस मामले में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने यह दावा किया है। दोनों ही कथित चिपसेट ARM के स्केलेब मैट्रिक्स एक्सटेंशन (SME) का इस्तेमाल करेंगे। जिससे चिपसेट्स में बेहतर सिंगल कोर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।