Apple के फोल्डेबल iPhone के प्राइस का खुलासा, डुअल कैमरा के साथ इतनी होगी कीमत!

Apple Foldable स्मार्टफोन को लेकर लीक्स का सिलसिला लगातार जारी है। जाने माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की ओर से कहा गया है कि फोन एक बुक-स्टाइल डिजाइन में आने वाला है। इसमें भीतर वाला डिस्प्ले 7.8 इंच का होगा। फोन की मोटाई फोल्डेड स्टेट में 9.5mm तक हो सकती है। यह फोल्डेबल फोन प्रीमियम सेग्मेंट में एंट्री मारेगा। इसकी कीमत 2000-2500 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) के करीब हो सकती है।