Oppo के ओवरसीज मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विसेज के अध्यक्ष, बिली झांग ने X पर एक पोस्ट में अपकमिंग Oppo Find N5 की तुलना Apple के अब तक लॉन्च किए गए सबसे पतले डिवाइस, यानी iPad Pro (M4) के साथ की। Apple के इस टैबलेट की मोटाई 5.1mm है। फिलहाल Oppo ने Find N5 की मोटाई का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स की मानें तो यह फोन अनफोल्ड होने पर लगभग 4mm मोटा होगा।
Oppo के ओवरसीज मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विसेज के अध्यक्ष, बिली झांग ने X पर एक पोस्ट में अपकमिंग Oppo Find N5 की तुलना Apple के अब तक लॉन्च किए गए सबसे पतले डिवाइस, यानी iPad Pro (M4) के साथ की। Apple के इस टैबलेट की मोटाई 5.1mm है। फिलहाल Oppo ने Find N5 की मोटाई का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स की मानें तो यह फोन अनफोल्ड होने पर लगभग 4mm मोटा होगा।
More Stories
चीन में लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड, 9834 Mbps की स्पीड से पलक झपकते ही डाउनलोड होंगी मूवी
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद Tesla के चीफ Elon Musk ने दिया भारत आने का संकेत
सरकार ने Google से कहा, इस चीनी ऐप को प्ले स्टोर से हटाए, जानें क्या है मामला