Apple AirTag को टक्कर देने के लिए Moto Tag होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Motorola कथित तौर पर Moto Tag स्मार्ट ट्रैकर को भारतीय बाजार में भी लेकर आ रही है। Motorola ने इस डिवाइस की कीमत का भी खुलासा किया है, जो 2,299 रुपये तय की गई है। Moto Tag एक हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला है। इसकी लंबाई 31.9 मिमी, चौड़ाई 8 मिमी और इसका वजन 7.5 ग्राम है। यह स्मार्ट टैग प्लास्टिक बिल्ड वाला है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस है।