Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
More Stories
अंतरिक्ष से आ रहे खतरनाक एस्टरॉयड ने बढ़ाई टेंशन, अब चांद से भी हो सकती है टक्कर!
अंतरिक्ष से आ रहे खतरनाक एस्टरॉयड ने बढ़ाई टेंशन, अब चांद से भी हो सकती है टक्कर!
8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams की इस दिन होगी पृथ्वी पर वापसी!