Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
More Stories
टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की पुरानी बुकिंग्स का दिया रिफंड, जल्द एंट्री का संकेत
BSNL के 5G SIM की सिर्फ 90 मिनटों में की जाएगी होम डिलीवरी
Apple के ऐप स्टोर से भारत के डिवेलपर्स को मिली 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स