Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
Apple Robot: ऐप्पल बना रही है रोबोट! जानें मार्केट में आने में लगेगा कितना समय?
Leave a Comment
Related Post