एक 55 वर्षीय व्यक्ति, एक कार दुर्घटना के बाद स्विमिंग पूल में उल्टा फंस गया, जिसके बाद Apple की स्मार्टवॉच ने उसकी जान बचाने में मदद की। घटना 16 दिसंबर की है, जब ब्रेंट हिल नाम का यह व्यक्ति गाड़ी चलाते समय बेहोश हो गया, जिससे उसकी कार सड़क से उतर गई, पड़ोसी के गैरेज से टकरा गई और एक पूल में गिर गई। होश में आने पर, हिल ने अपनी ऐप्पल वॉच को क्रैश डिटेक्शन फीचर के जरिए आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट भेजते हुए सुना। हालांकि व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, लेकिन हिल का मानना है कि वॉच ने इससे बदतर परिणाम को रोक दिया।