Ather Energy ने अपने Ather 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए Ather Care सर्विस प्लान लॉन्च किया है, जो तीन ऑप्शन पेश करता है – एथर केयर, एथर केयर प्लस और एथर केयर मैक्स। 1 वर्ष या 10,000 किमी राइडिंग वाले इन केयर प्लान में फ्री पीरियोडिक मेंटेनेंस , टूट-फूट वाले हिस्सों पर डिस्काउंट और पॉलिशिंग जैसी सर्विस शामिल हैं। एथर केयर प्लस और मैक्स फ्री क्लीनिंग और ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देता है।