हाल ही में कंपनी ने Chetak 35 सीरीज को पेश किया था। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन पिछले वर्जन के समान रखा गया है। नए Chetak 3503 का लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला Ola Electric के S1X+ और TVS Motor के iQube 3.4 से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चेतक 35 सीरीज के समान डिजाइन और 3.5 kWh का बैटरी पैक है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है।
- Editor in विविध
Bajaj Auto ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक Chetak 3503, जानें प्राइस, फीचर्स
Leave a Comment
Related Post