इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी टॉय बॉक्स में मिनी वर्जन में नजर आ रहे होंगे। ये है लेटेस्ट AI Doll Generator ट्रेंड, जिसमें लोग खुद को छोटे-छोटे एक्शन फिगर्स और डॉल्स के रूप में पेश कर रहे हैं, वो भी बिल्कुल Barbie या सुपरहीरो बॉक्स स्टाइल में। ये ट्रेंड सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं है। बड़े-बड़े ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स भी अब अपने “पॉकेट-साइज्ड” वर्जन बनवाकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस ट्रेंड के पीछे की टेक्नोलॉजी इतनी मासूम नहीं जितनी दिखती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी टॉय बॉक्स में मिनी वर्जन में नजर आ रहे होंगे। ये है लेटेस्ट AI Doll Generator ट्रेंड, जिसमें लोग खुद को छोटे-छोटे एक्शन फिगर्स और डॉल्स के रूप में पेश कर रहे हैं, वो भी बिल्कुल Barbie या सुपरहीरो बॉक्स स्टाइल में। ये ट्रेंड सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं है। बड़े-बड़े ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स भी अब अपने "पॉकेट-साइज्ड" वर्जन बनवाकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस ट्रेंड के पीछे की टेक्नोलॉजी इतनी मासूम नहीं जितनी दिखती है।
More Stories
Operation Sindoor: ब्लैकाउट होने पर ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, ध्यान रखें जरूरी बातें
भारत ने गिराया पाकिस्तान का आसमानी जासूस, जानिए क्या है AWACS सिस्टम?
Apple की स्मार्टवॉच की सेल्स लगातार दूसरे वर्ष घटी, नए मॉडल की कमी बड़ा कारण