BenQ ने भारत में लॉन्च किए 2 प्रीमियम Android TV-पावर्ड प्रोजेक्टर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

BenQ ने इंडिया में दो नए प्रीमियम 4K प्रोजेक्टर्स – W5850 और W4100i लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाए गए हैं जो अपने घर में ही एक रियल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं। BenQ W5850 की कीमत भारत में 7,00,000 रुपये रखी गई है, जबकि W4100i 4,00,000 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों प्रोजेक्टर मई 2025 से देशभर के प्रमुख AV पार्टनर्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे। कलर ऑप्शन का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इन प्रोजेक्टर्स को हाई-एंड होम थिएटर मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग और इमर्सिव ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं।