BenQ Monitor GW2786TC 27inch First Impression : कैसा है 90 डिग्री में घूमने वाला मॉनिटर?

हर रोज बदल रही टेक्‍नॉलजी और नए इनोवेशंस ने मॉनिटर सेगमेंट को भी अपग्रेड किया है। मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्‍पेक्‍स और फीचर्स के बीच BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर भी लॉन्‍च हुआ है, जो 90 डिग्री में घूम जाता है। पतले बेजल्‍स और डिसेंट लुक वाले इस मॉनिटर को मैंने कुछ दिन यूज किया। कैसा है यह प्रोडक्‍ट, जानते हैं First Impression में।