BGMI Pro Series 2025 का एलान, Rs 2 करोड़ जीतने का मौका; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

KRAFTON India ने बताया कि BMPS 2025 के लिए टीम रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू होंगे। इस बार टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एक खास इन-गेम इवेंट ‘BMPS Discovery Island’ भी 17 मई से 1 जुलाई तक BGMI गेम में लाइव रहेगा। प्लेयर्स इस इंटरएक्टिव मैप को एक्सप्लोर कर सकेंगे, एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स अनलॉक कर पाएंगे और खुद BMPS प्राइज पूल को 4 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में योगदान दे सकेंगे। यह इवेंट BGMI के 3.8 अपडेट का हिस्सा है, जिसमें BMPS-थीम वाला स्पेशल क्रेट भी शामिल किया गया है।