साल 2024 का समापन बेहद दिलचस्प खगोलीय घटना के साथ होने वाला है। इसका नाम ब्लैक मून है। खगोल विज्ञान में ब्लैक मून जैसे शब्द को मान्यता नहीं मिली है, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इसने पॉपुलैरिटी बटोरी है शौकिया खगोलविदों और आसमान में होने वाली घटनाओं को ट्रैक करने वाले लोगों के बीच। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक मून शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब एक कैलेंडर महीने में दूसरा नया चांद दिखे।