Black Shark Watch X Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, 2MP कैमरा से कर पाएंगे वीडियो कॉल, 75 घंटे चलेगी बैटरी

Black Shark Watch X Pro स्मार्टवॉच चीन में लॉन्च हुई है। Black Shark Watch X Pro की कीमत CNY 899 (लगभग 10,476 रुपये) है। Black Shark Watch X Pro में 1.75 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में 180 डिग्री घूमने वाला 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 900mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 75 घंटे तक चल सकती है।