BLACK+DECKER ने अपने 4K Google TV के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मार दी है। TV में 4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन है। यानी देखने में यह ऐसा लगता है जैसे सिर्फ एक TV स्क्रीन सामने खड़ी है जिसमें बेजल्स जैसी कोई चीज नहीं है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा HDR10, HLG और Dolby Vision का सपोर्ट भी टीवी में दिया गया है। कीमत 13,999 से शुरू है।